Corona Virus: दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 16 लाख के पार, भारत में अब तक 50 हजार लोगों की मौत

Corona Virus Outbreak: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत (India) में कोविड-19 (COVID-19) के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां हर दिन 60 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में अब तक दो करोड़ 16 लाख 15 हजार 334 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से सात लाख 68 हजार 969 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में करीब दो लाख 70 मामले सामने आए हैं और 6100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
दुनियाभर में अब तक इलाज के बाद एक करोड़ 43 लाख 29 हजार 738 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 65 लाख 16 हजार 627 लोग कोरोना (Corona) से अभी भी पीड़ित हैं. कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या में अमेरिका (America) अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 लाख 29 हजार 789 हो गई है. इनमें से एक लाख 72 हजार 606 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 29 लाख 188 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में अभी भी 24 लाख 56 हजार 995 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 53,523 नए मामले सामने आए हैं और 1,071 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील (Brazil) में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 17 हजार 832 हो गई है. इनमें से एक लाख 7 हजार 297 लोगों की जान जा चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 38,937 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 726 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील में अब तक 24 लाख 4 हजार 272 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी आठ लाख 6 हजार 263 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.
Ganesh Chaturthi 2020: इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए पूजा का मुहूर्त

ब्राजील के बाद भारत (India) में कोविड (COVID) ने सबसे ज्यादा तांडव मचाया है. भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख 89 हजार 208 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा पचास हजार को पार कर गया है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 63,986 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 950 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में अब तक 18 लाख 60 हजार 672 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी छह लाख 78 हजार 452 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. भारत के बाद रूस (Russia) में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं.
पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर वेबसाइट हैक कर लिखा- राम लला हम आएंगे, कराची में मंदिर बनाएंगे

कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व भारतीय क्रिकेटर की किडनी हुई फेल, रखा गया लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
यहां नौ लाख 17 हजार 884 लोग कोरोना पीड़ित हो चुके हैं. इनमें से 15,617 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लाख 29 हजार 411 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. रूस में अभी भी एक लाख 72 हजार 856 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5,061 नए मामले सामने आए हैं और 119 लोगों की जान गई है. रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
यहां अब तक पांच लाख 83 हजार 653 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 11,677 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 4,513 नए मामले सामने आए हैं और 121 लोगों की मौत हुई है. यहां इलाज के बाद अब तक चार लाख 66 हजार 941 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं एक लाख 5 हजार 35 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित बने हुए हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: जब पूर्व PM ने बिना किसी हथियार के पाकिस्तान पर किया था बड़ा हमला
First published: 16 August 2020, 9:55 IST