कोरोना वायरस: पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या जान रह जाएंगे हैरान, इतने लोगों की हो चुकी है मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 26 April 2020, 17:29 IST

Coronavirus: कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया हुआ है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है. पाकिस्तान में भी पाकिस्तान ने हाहाकार मचाया हुआ है. वहाँ अब तक मरीजों की संख्या 12604 पर पहुंच गई है.
पाकिस्तान में मृतकों की संख्या 256 पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री इमरान खान से विशेष स्वास्थ्य सलाहकार ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के आ रहे हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 5326 मामले कोरोना वायरस के सामने आए. पंजाब में 73 लोगों की मौत सामने आई. वहीं खैबर पख्तूनख्वा में सबसे अधिक 89 लोगों की मौत की खबर है. खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना वायरस के 1708 मामले सामने आ चुके हैं.