कोरोना वायरस: दुनियाभर में 64 हजार से ज्यादा मौतें, अमेरिका में एक दिन में गईं सबसे अधिक जान

Corona Virus Pandemic: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर (Worlwide) में अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इनमें सबसे अधिक मौतें इटली (Italy) में हुई हैं और दूसरे नंबर पर स्पेन (Spain) है जहां सबसे अधिक मौत हुई हैं. अमेरिका (America) में कोरोना (Corona) के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक मौतें होने का भी रिकॉर्ड बन गया है. कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को अलग-थलग कर दिया है. अभी भी कोरोा का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दुनियाभर में अब तक 64,727 लोगों की जान जा चुकी है. और 1,201,964 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं हालांकि, 246,638 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. दुनियाभर में सबसे अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं. यहां अब तक कोरोना से 311,357 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8,452 लोगों की जान गई है. वहीं 14,825 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,331 लोगों की जान गई है जो दुनिया के किसी अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक है. वहीं एक दिन में सबसे अधिक 34,196 मामले सामने आए हैं.
अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126,168 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 11,947 हो गई हैं. दुनिया में सबसे अधिक जान इटली में गई हैं जहां अब तक 15,362 लोग की मौत हो चुकी है और 124,632 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
इसके अलावा जर्मनी में भी कोरोना संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां अब तक 96,092 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जो दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है. यहां 1,444 लोगों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें फ्रांस में हुई हैं. यहां चौबीस घंटे में 1,053 लोगों की जान गई है. इसी के साथ ये आंकड़ा बढ़कर 7,560 हो गया है. यहां अब तक कुल 89,953 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

चीन के हालात पहले से बहुत बेहतर हो चुके हैं और अब यहां कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं साथ ही मौतों का सिलसिला भी इकाई के अंक तक ही सीमित हो गया है. पिछले चौबीस घंटे में जहां केवल चार लोगों की मौत हुई और 19 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां 3,326 लोगों की मौत हो चुकी है और 81,639 मामले सामने आ चुके हैं. ईरान में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं यहां अब तक 55,743 मामले सामने आ चुके हैं और 3,452 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं इंग्लैंड में मरने वालों की संख्या 4,313 हो गई है. यहां अब तक 41,903 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा तुर्की में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले चौबीस घंटे में तीन हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए और 76 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ तुर्की में अब तक 501 लोगों की मौत हो गई और 23,934 लोग संक्रमित हो गए. वहीं स्विटजरलैंड में संक्रमितों की संख्या 20,505 हो गई और 666 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा बेल्जियम और नीदरलैंड्स में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 18,431 और 16,627 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा क्रमशः 1,283 और 1,651 हो चुका है.

कनाडा में 13,912 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 231 लोगों की मौत हुई है. वहीं ऑस्ट्रिया और पुर्तगाल में पीड़ितों की संख्या क्रमशः 11,781 और 10,524 हो चुकी है यहां क्रमशः 186 और 266 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमिण के 10,360 और 10,156 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 445 और 177 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 3,588 मामले सामने आ चुके हैं और 99 लोगों की मौत हो चुकी हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों की वजह से हुए हैं. साथ ही तबलीगी जमाम में शामिल हुए कई लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.
कोरोना वायरस फैलाने के लिए मॉल में थूका! अब मिल सकती है मौत की सजा
Coronavirus: विश्व के इन 18 देशों ने दी कोरोना वायरस को मात, अभी तक सामने नहीं आया एक भी मामला
कोरोना वायरस महामारी के बीच इस बार चीन कैसे मना रहा है अपना सबसे बड़ा त्योहार
First published: 5 April 2020, 9:09 IST