कोर्ट ने इस देश के पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी का दिया आदेश
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 6 April 2018, 13:48 IST

ब्राजील की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. अदालत ने उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए शुक्रवार शाम तक का समय दिया है. 'सीएनएन' के अनुसार, यह आदेश गुरुवार को दिया गया जिससे पहले देश की सर्वोच्च अदालत ने लूला दा सिल्वा को भ्रष्टाचार के लिए 12 साल की कैद का फैसला सुनाया था.
वारंट में कहा गया है कि गिरफ्तारी के बाद लूला को हथकड़ी नहीं पहनाई जाएगी और उन्हें जेल की एक अलग सेल में रखा जाएगा. लूला 2003 से लेकर 2011 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे थे.