ईसाइयों पर हमले के ख़िलाफ़ मिस्र का IS के ठिकानों पर हमला

शुक्रवार को ईसाइयों पर हुए हमले के ख़िलाफ़ मिस्र ने जवाबी कार्रवाई की है. मिस्र ने लीबिया में मौजूद चरमपंथियों के ठिकाने पर कम से कम छह हमले किए. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सिसी ने कहा है कि यह कार्रवाई उनके देश के अल्पसंख्यक ईसाइयों पर हुए हमले का जवाब है.
शुक्रवार को मिस्र की राजधानी कायरो से दक्षिण की तरफ 200 किलोमीटर ईसाई श्रद्धालुओं की एक बस पर हमला किया गया था. इस कार्रवाई में कम से कम 28 ईसाई मारे गए थे और 25 को नाज़ुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. माना जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने अंजाम दिया था.
इसके बाद राष्ट्रपति सिसी ने देर शाम टीवी के ज़रिए कहा था कि चरमपंथियों के ठिकानों को तबाह करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. लीबिया में किया गया हमला उसी सिलसिले में देखा जा रहा है. सिसी ने चरमपंथियों को ख़त्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मदद मांगी है.
मिस्र में ईसाई अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पिछले साल भी ऐसे ही एक चरमपंथी हमले में कई ईसाई मारे गए थे. मरने वालों में बच्चे और औरतें भी शामिल थीं.