Facebook डेटा लीक मामला: जुकरबर्ग ने मांगी माफी कहा, हर गलती के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष लिखित बयान देकर डेटा दुरुपयोग को लेकर माफी मांगी. मार्क ने कहा कि वह फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं.
जुकरबर्ग ने कांग्रेस की एक समिति के समक्ष कहा, "हमने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई, जो एक बड़ी गलती थी." उन्होंने कहा, "यह मेरी गलती थी. मुझे इस पर खेद है. मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी. मैं इसका संचालन करता हूं और इसके साथ जो कुछ भी होता है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं."
#Datatheft: #Zuckerberg meets lawmakers, #Congress releases his testimony
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/qHFmzG0BA7 pic.twitter.com/9Jc8kJKKGt
गौरतलब है कि ब्रिटेन की डेटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के डेटा का दुरुपयोग विवाद को लेकर फेसबुक को खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े-Facebook ने 5 नहीं 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा किया लीक, इतने भारतीय भी हुए शिकार
First published: 10 April 2018, 10:41 IST