जानें दुनिया को मुरीद बनाने वाले फिदेल कास्त्रो के 'अमर क्रांति' विचार

अमेरिका के खिलाफ सबसे सशक्त आवाज आज हमेशा के लिए भले ही खामोश हो गई हो लेकिन क्यूबा के फिदेल एलेजैंड्रो कास्त्रो के विचार सदियों तक दुनिया में रहेंगे. एक नजर उनके क्रांति से जुड़े कुछ मशहूर बयानों पर:
1. क्रांति कोई गुलाबों का बिस्तर नहीं होती. यह भूत और भविष्य के बीच का संघर्ष है.
2. मैंने 82 लोगों के साथ क्रांति की शुरुआत की. अगर मैं फिर ऐसा करता हूं, तो मैं 10 या 15 लोगों के साथ पूरे भरोसे से करूंगा. अगर आपको खुद में भरोसा और एक योजना है, तो यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि आप कितने छोटे हैं
3. मैं मानता हूं कि मेरी असल नियती वह युद्ध ही होगी जो कि मैं अमेरिका से लड़ने जा रहा हूं- डॉक्यूमेंट्री 'लुकिंग फोर फिडेल' में उनके शुरुआती शब्द
4. मैं 80 साल का होने पर बहुत खुश हूं. मैंने ऐसा कभी सोचा था, खासकर एक ऐसे पड़ोसी के होते हुए, जो हर दिन मुझे मारने की कोशिश कर रहा है- 21 जुलाई, 2006 में अर्जेंटीना में लातिन अमेरिकी देशों के सम्मेलन में कास्त्रो
5. मैं अपनी दाढ़ी काटने की नहीं सोच रहा, क्योंकि मैं इसका आदी हो चुका हूं और मेरी दाढ़ी मेरे देश के लिए काफी मायने रखती है- 1959 में क्यूबा क्रांति के 30 दिनों बाद एक टीवी इंटरव्यू में कास्त्रो
6. मैं बहुत पहले ही इस निष्कर्ष पर पहुंच गया था कि मुझे धूम्रपान छोड़ देना चाहिए, जो कि (क्यूबा में) जन स्वास्थ्य के प्रति चेतना के लिए मेरा आखिरी बलिदान होगा- दिसंबर 1985 में सिगार छोड़ने की घोषणा करते हुए कास्त्रो
7. इतने सालों बाद मैं इस निष्कर्ष पहुंचा हूं कि जो गलतियां हमने कीं, उन सब में सबसे बड़ी गलती थी कि हम यह मान रहे थे कि कोई... सच में जानता है कि समाजवाद की स्थापता कैसे करनी है... जब भी वे कहते... यही फॉर्मूला है, तो हमें सोचना कि उसे पता है. जैसे कि वह कोई डॉक्टर हो- दुनिया में साम्यवाद के पतन पर 2005 में कास्त्रो