इस राष्ट्रपति पर इस्तीफा देने के बाद बंद किए गए भ्रष्टाचार के मामलों पर दोबारा चलेगा मुकदमा
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 17 March 2018, 10:39 IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा पर भ्रष्टाचार के आरोपों को बहाल करने के फैसले के बाद देश के राजनीतिक दलों, पूर्व राष्ट्रपतियों और नागरिक समाज संस्थानों ने इसका स्वागत किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के राष्ट्रीय अभियोजक प्राधिकरण (एनपीओ) ने शुक्रवार को कहा कि जुमा पर भ्रष्टाचार, धनशोधन और धांधली का आरोप दोबारा लगाए जाएंगे, जो 2009 में हटा दिए गए थे. पूर्व राष्ट्रपति फ्रेडेरिक डी क्लेर्क ने जुमा के खिलाफ आरोपों की बहाली का स्वागत किया है.
डे क्लेर्क ने कहा कि इस मामले को लेकर जनता में रूचि है इसलिए एनपीए को बिना किसी डर और पक्षपात के इसे जारी रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सख्त कदम नहीं उठाये तो रूस कर देगा न्यूयॉर्क पर रासायनिक हमला- निकी हैली