यमन के जेल से अलकायदा के 18 कैदी फरार, सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूटे
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 15 April 2018, 12:19 IST

यमन के एक जेल से अलकायदा के 18 कैदी भागने में कायमाब रहे. अल-कायदा क्षेत्र में स्थित इस जेल पर शिया हौती विद्रोहियों का नियंत्रण हैं. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जेल के भीतर शनिवार को हुई बगावत के बाद कैदी जेल से भागने में कामयाब रहे.
सूत्रों ने बताया, "जेल के आसपास के सुरक्षाकर्मी बगावत पर उतर आए कैदियों को रोकने में नाकामयाब रहे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए." "यहां तक कि अलकायदा के कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए और भाग खड़े हुए."
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान पहुंचा हिंदुस्तान की एक मां का दर्द, वीडियो हुआ वायरल