जर्मनी: 17 साल के अफगानी युवक ने कुल्हाड़ी से किया ट्रेन में हमला, 21 जख्मी

फ्रांस के नीस शहर में हमले को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि दक्षिणी जर्मनी के शहर वुर्ज़बर्ग में 17 साल के एक युवक ने चलती ट्रेन में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर 21 लोगों को घायल कर दिया.
तीन लोगों की हालत गंभीर है और कई अन्य मामूली रूप से घायल हैं. वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद 14 लोग सदमे में हैं.
जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले 17 वर्षीय युवक को जर्मन पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि हमलावर लड़का अफगानी है और वो जर्मनी में शरणार्थी के तौर पर गुज़र-बसर कर रहा था.
यह हमला बवेरिया के वुर्जबर्ग एवं ट्रेचलिंगन के बीच चलने वाली ट्रेन में सोमवार रात रात करीब सवा नौ बजे किया गया.
जवाबी कार्रवाई में मारा गया हमलावर
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "हमलावर ट्रेन से उतर गया था. उसका पीछा किया गया और उसे गोली मार दी गई."
बवेरिया के गृह मंत्री जोआख़िम हर्मन ने बताया कि हमलावर युवक ओशनफुर्ट से ट्रेन में चढ़ा था. शरण पाने के लिए अकेले ही जर्मनी पहुंचे इस किशोर को एक परिवार के साथ रखा गया था.
हर्मन ने बताया कि हमलावर के घर से हाथ से बना हुआ एक आईएस का झंडा भी बरामद हुआ है.
मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस बात की काफी संभावना है कि यह इस्लामी चरमपंथी द्वारा किया गया हमला है. हमलावर इस्लाम समर्थक नारे लगा रहा था." फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश की जा रही है ताकि हमले के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जा सके.
First published: 19 July 2016, 15:17 IST