चीन: बस में आग लगाकर 18 की जान लेने वाले को सजा-ए-मौत

चीन में आक्रोश से भरे एक व्यक्ति के द्वारा एक बस में आग लगाए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है.
बताया जा रहा है कि इस साल की शुरुआत में पांच जनवरी को विरोध-प्रदर्शन के दौरान 34 साल के मा योंगपिंग ने गैसोलिन की एक बोतल के जरिए एक बस को आग के हवाले कर दिया था. जिसकी वजह से 18 लोगों मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 32 अन्य घायल भी हो गए थे.
इस मामले में निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र के यिनचुआन म्युनिसिपल इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने मा को मौत की सजा दी है.
इस मामले में चीनी अभियोजन पक्ष ने बताया कि एक कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर के साथ 46,000 अमेरिकी डॉलर की रकम को लेकर हुए वित्तीय विवाद को सुलझाने में नाकाम मा ने गुस्से में एक बस को आग के हवाले कर दिया था.
गौरतलब है कि चीन में इस साल की शुरुआत में जहां एक ओर बस में आगजनी की घटना हुई, वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूली बच्चों पर चाकू से हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं.
इस मामले में चीनी अधिकारियों का कहना है कि आम तौर पर इस तरह के हमलों को असंतुष्ट तत्व और मानसिक संतुलन खो चुके लोग ही अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे.