6.1 तीव्रता के भूकंप से थर्राया इटली, 37 की मौत, सैकड़ों घायल
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:46 IST

इटली की राजधानी रोम और मध्य इटली में आधी रात के बाद भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.1 आंकी गई. आज सुबह तक भूकंप के कारण 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. सरकारी आरएआई रेडियो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात 3.30 बजे भूकंप आने पर मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए.
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 6.1 बताई और कहा है कि इसका केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था. वहीं यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई है.
भूकंप के झटके मध्य रोम में भी महसूस किए गए. शहर के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.