जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती धमाका

सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास सोमवार की सुबह एक आत्मघाती हमले के कारण अफरा-तफरी मच गई.
समाचार वेबसाइट ओकाज के मुताबिक हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया. हमलावर एक कार में सवार होकर दूतावास के पास स्थित एक मस्जिद और अस्पताल की ओर बढ़ रहा था.
इस आत्मघाती हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड घायल बताए जा रहे हैं. बम विस्फोट में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
कार सवार आत्मघाती हमलावर
सूचना के मुताबिक हमलावर वाणिज्य दूतावास के पास बनी मस्जिद के पास एक कार में सवार होकर पहुंचा और धमाका कर दिया. धमाके के बाद हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई.
हालांकि इस हमले के मामले में अभी तक सऊदी अरब या अमेरिका की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
2004 में भी हुआ था हमला
सउदी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जेद्दाह में हुए विस्फोट की खबरों के बारे में पता है और वे ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए हमारे सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
धमाके के बाद दूतावास के कर्मचारियों को वहां से अलग शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी.