नेपाल में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 6 July 2016, 14:55 IST

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर हुए भूस्खलन में चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है.
इस मामले में नेपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुदूर पश्चिमी नेपाल के प्युथन जिले के दो गांवों में दो मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से हुए हादसे में तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी गोरखा जिले में एक पगडंडी भूस्खलन की चपेट में आ गयी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है.
वहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारी बारिश के कारण एक स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी चपेट में आकर दो छात्रों की मौत हो गई थी.