ईरान: संसद सहित अलग-अलग आतंकी हमलों में 7 की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान एक घंटे के भीतर तीन बड़े आतंकी हमलों में कम से कम 7 लोगों के मौत की खबर आ रही है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ईरान की संसद में घुसकर फायरिंग की, इसके अलावा खुमैनी के मकबरे और मेट्रो स्टेशन को भी निशाना बनाया.
इसमें सबसे पहले आतंकी हमला संसद पर हुआ जहां तीन आतंकी एके 47 और दूसरे हथियार लेकर घुस गए. हमलावरों ने फायरिंग करते हुए कई लोगों को बंधक बना लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद पर हुए हमले में अब तक 7 लोगों को मारे जाने की खबर है और कई लोग अब भी बंधक है.
इस बीच दूसरा हमला खुमैनी के मकबरे पर हुआ जहां फिदायीन हमलावरों ने फायरिंग करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया.
इस बीच एक हमलावर ने खुद को बम से भी उड़ा लिया. इसके ठीक बाद तीसरा हमला खुमैनी मेट्रो स्टेशन पर हुआ है.
खबरों के अनुसार संसद में दो आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मकबरे पर एक आतंकी मारा गया है.