महान मुक्केबाज मोहम्मद अली अस्पताल में भर्ती
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:49 IST

महान बॉक्सर मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ़ की वजह से अमेरिका के फिनिक्स इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
74 साल के अली के परिवार के प्रवक्ता बॉब गनेल ने गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अली का इलाज कर रहे हैं और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे हैं, जो पर्किन्सन की उनकी बीमारी की वजह से ज्यादा जटिल हो गई है. उन्हें 1980 के दशक में इस बीमारी का पता चला था.
अली पिछले साल जनवरी में आखिरी बार इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. तीन बार के विश्व चैंपियन रह चुके अली अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण की वजह से जनवरी 2015 में अस्पताल में भर्ती हुए थे.