उड़ते विमान में हो गई शख्स की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ चौकाने वाला खुलासा

कोलंबिया से जापान के लिए उड़ान भर रहे एक विमान में एक शख्स की मौत हो गई. ये शख्स जापान का रहने वाला था. उसके बाद जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो डॉक्टर्स ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. दरअसल, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों की टीम ने उसके पेट से 246 पैकेट कोकीन बरामद की. ये शख्स कोकीन के इतने पैकेट तस्करी के इरादे से पेट में रखकर ले जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक 42 साल के यूडो एन कोलंबिया से जापान जा रहे थे, तभी उड़ते विमान में उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्ट में पता चला कि यूडो ने कोकीन के पैकट को अपने पेट और आंत में छुपा रखा था. अधिकारियों के मुताबिक बीच फ्लाइट में ही उसकी मौत हो गई. यूडो की मौत के बाद विमान की नॉर्थर्न मेक्सिको के सोनोरा प्रांत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पोस्टमार्टम में यूडो के पेट से कोकीन के पैकेट बरामद हुए.
⭕️ Autopsia revela que fueron 246 envoltorios de narcóticos en el cuerpo del pasajero de origen japonés, lo que le ocasionó la muere en el aeropuerto de #Hermosillo.
— FGJE SONORA (@fgjesonora) May 26, 2019
🔗 Detalles 👉 https://t.co/xlO4FzOKo0 pic.twitter.com/aM59e1gqg4
ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने ड्रग्स की तस्करी के लिए इस तरह का प्रयोग किया हो और अपने पेट में कोकीन जैसे नशील पदार्थों को छुपाया हो. इससे पहले साल 2017 में डेल्टा एयरलाइंस के दो यात्रियों को कोकीन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 23 पाउंड कोकीन बरामद हुई थी.
नवाज शरीफ की बेटी मरियम का पीएम मोदी को लेकर इमरान खान पर कटाक्ष
First published: 29 May 2019, 12:34 IST