मैक्सिको में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 273 हुई
कैच ब्यूरो
| Updated on: 22 September 2017, 18:04 IST

मैक्सिको में आया भीषण भूकंप अपने साथ जानमाल की भारी तबाही लेकर आया है. एक अनुमान के मुताबिक इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 273 हो गई है. भूकंप से अधिकतर मौतें मैक्सिको सिटी में हुईं, जहां लगभग 40 इमारतें ढह गईं. मैक्सिको में भूकंप मंगलवार को आया था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 आंकी गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि मैक्सिको सिटी में 137 लोगों की मौत हुई है. मोरेलोस में 73, प्यूब्ला में 43, गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक शख्स की मौत हुई है. सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं.
मैक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रशासन द्वारा बरामद शवों में 87 महिलाएं, 50 पुरुष और 25 बच्चे हैं.