नाइजीरिया: वायुसेना ने गलती से शरणार्थी शिविर पर गिराया बम, 100 से ज्यादा की मौत

नाइजीरियाई वायुसेना के एक विमान ने आज गलती से एक शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया जिससे 100 से अधिक शरणार्थी मारे गए और कई लोग घायल हो गए.यह हमला नाइजीरिया और कैमरून की सीमा के पास हुआ जहां सेना बोकोहराम के चरमपंथियों से लड़ रही है. यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी.
Nigerian state official: Military jet mistakenly bombs refugee camp, kills more than 100: AP
— ANI (@ANI_news) January 17, 2017
जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान बोको हराम आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया. सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कैमरून की सीमा के पास स्थित उत्तर पूर्वी रन्न में दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की.
सेना के कमांडर मेजर जनरल लुकी इराबोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैमरून सीमा के नजदीक उत्तरपूर्व रान में यह दुर्घटना हुई है. घायलों में दो सेना के जवान और डॉक्टरों के साथ काम करने वाले स्थानीय लोग हैं.
नाइजीरियन फोर्स से ऐसी घटना पहली बार हुई है. घायलों की मदद के लिए हैलिकॉप्टर से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.
सेना के कमांडर मेजर जनरल लुकी इराबोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैमरून सीमा के नजदीक उत्तरपूर्व रान में यह दुर्घटना हुई है. घायलों में दो सेना के जवान और डॉक्टरों के साथ काम करने वाले स्थानीय लोग हैं.
First published: 18 January 2017, 11:23 IST