पीएम मोदी को पीछे छोड़ डोनाल्ड ट्रंप बने TIME पर्सन ऑफ द ईयर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक प्रसिद्धि के बावजूद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें पीछे कर दिया. ट्रंप को इस बार का TIME पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. लेकिन पीएम मोदी को इस पदवी का सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा था.
मालूम हो कि TIME रीडर्स पोल में मोदी जनता की सर्वाधिक पसंदीदा शख्सियत में शुमार थे. TIME मैग्जीन ने डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ नामांकित किया था.
TIME मैग्जीन द्वारा सालाना स्तर पर वैश्विक सुर्खियों में बने रहने वाली और सुर्खियों को प्रभावित करने वाली शख्सियत को पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है. इस बार TIME के निर्णायकों द्वारा इस वर्ष के सम्मान के लिए अंतिम रूप से 11 दावेदारों को चुना गया था.
Donald Trump is TIME's Person of the Year 2016 #TIMEPOY https://t.co/5pTGOksevE pic.twitter.com/N8BtqTu9Nl
— TIME (@TIME) December 7, 2016
टाइम मैग्जीन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल करते हुए कहा था कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी स्थिति में ले गए हैं जो उभरते बाजार के तौर पर दुनिया के लिए सबसे सकारात्मक खबर है.
वहीं, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हराकर दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की गद्दी को संभाला.
बता दें कि इस साल टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदारों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन, यूके इंडिपेंडेट पार्टी के निगेल फैरेज, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और इस बार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन, गायिका बेयोंस, अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बेल्स भी शामिल थे. गत वर्ष जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को यह खिताब दिया गया था.
First published: 7 December 2016, 7:38 ISTSee why Donald Trump was chosen as TIME's Person of the Year 2016 #TIMEPOY https://t.co/T7E33fClze pic.twitter.com/7OsHmndhEW
— TIME (@TIME) December 7, 2016