पाकिस्तान ने गिरफ्तार किए 45 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने मछली पकड़ने के आरोप में 45 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. समाचार पत्र 'डान' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय मछुआरों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे अरब सागर में पाकिस्तानी सीमा के अंदर मछली पकड़ रहे थे.
मछुआरों की पांच नौकाओं को भी जब्त किया गया है. पाक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने बाद में उन्हें हिरासत में दे दिया. उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.'
गिरफ्तार मछुआरों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 3/4 तथा मत्स्य अधिनियम की धारा 3/9 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान और भारत अक्सर विवादित जल क्षेत्र से एक दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहे हैं
गिरफ्तार मछुआरों को आमतौर पर महीनों जेलों में बंदी बनाकर रखा जाता है और इन्हें शीर्ष नेताओं के द्विपक्षीय दौरे जैसे अहम मौकों पर रिहा किया जाता है.
मई, 2014 में जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए थे तब पाकिस्तान ने 151 भारतीय मछुआरों को मुक्त किया था.