पाकिस्तान: इमरान खान की असलियत आई सामने, आतंकी ओसामा बिन लादेन को कह दिया शहीद

Imran Khan Exposed: पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह रहा है. एक बार फिर उसका चेहरा बेनकाब हो गया है. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, इस बार पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की असलियत भी दुनिया के सामने आ गई है. दरअसल, इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में वैश्विक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को शहीद कह दिया.
पाकिस्तान की एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में इमरान खान ओसामा बिन लादेन को शहीद कहते हुए दिख रहे हैं. इमरान खान पाकिस्तान की संसद में अमेरिका पर बयान दे रहे थे. इन दौरान उन्होंने कह दिया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ओसामा बिन लादेन को शहीद कर दिया.
PM Pakistan Imran Khan considers Osama bin Laden a martyr. pic.twitter.com/tax0t3V5wg
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 25, 2020
इसके आगे इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में पाकिस्तान ने 10 साल से ज्यादा समय तक तिरस्कार झेला है. जैसे ही इमरान खान का यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोग उनको जमकर निशाने पर ले रहे हैं.
वीडियो में इमरान खान कहते दिखाई दे रहे हैं, "आतंकवाद के खिलाफ हमने लड़ाई में उनका साथ दिया. फिर भी हमारे मुल्क को जिल्लत उठानी पड़ी. मैं नहीं समझता कि कोई भी आतंक के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दे रहा होता तो उसे इस हद तक जिल्लत उठानी पड़ती.
इमरान खान ने इसके आगे कहा कि पाकिस्तान के लोगों के लिए दो बेहद शर्मिंदगी वाली घटनाएं हुईं. पहला अमेरिका ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार दिया और शहीद कर दिया. दूसरा उसके बाद सारी दुनिया ने हमें गालियां दीं और हमें बुरा भला कहा.
इमरजेंसी की 45वीं बरसी पर PM मोदी का ट्वीट- लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन्होंने यातना झेली..
First published: 25 June 2020, 20:10 IST