46 यात्रियों के साथ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का विमान एबटाबाद के पास हुआ क्रैश
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:47 IST

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) के एक विमान के एबटाबाद के पास क्रेश होने की खबर है. ये विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विमान में 46 यात्री सवार थे.
PIA plane which has gone missing, has around 46 people on board: Pakistan Media
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या पीके-661 चितराल से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही राडार से लापता हो गया. विमान को स्थानीय समयानुसार 5:30 पर इस्लामाबाद पहुंचना था.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक, विमान ने आखिरी बार स्थानीय समयानुसार 4:30 बजे हवेलियां के कंट्रोल टॉवर से संपर्क साधा था. घटनास्थल पर राहत-बचाव टीम को रवाना कर दिया गया है.
First published: 7 December 2016, 6:23 IST