कोलंबिया: फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, 25 लोगों के शव बरामद
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:45 IST

ब्राज़ील के फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को लेकर जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन शहर के पास क्रैश हो गया है. इस विमान में 72 लोग सवार थे. घटनास्थल से 25 शवों को बरामद किया गया है. वहीं 5 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है.
#UPDATE: The plane was carrying first division Brazilian football team Chapecoense, evacuation underway
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे, जिन्हें 30 नवंबर को मेडलिन मे सुडामेरिकन फाइनल 2016 में एटलेटिको नेसियोनाल से मैच खेलना था. हादसे के बाद फाइनल मैच को स्थगित कर दिया गया है.
मेडलिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि विमान ने बोलीविया से उड़ान भरी थी.
First published: 29 November 2016, 12:29 IST