भारत-बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चेक पोस्ट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रापोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई.
PM Modi & Bangladesh PM Sheikh Hasina jointly dedicate Petrapole Integrated checkpost through video conferencing pic.twitter.com/0BFGYw3dTw
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016
पेट्रापोल चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच आर्थिक एकीकरण और संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. भारत-बांग्लादेश का 50% से ज्यादा का व्यापार पेट्रापोल से ही होता है. इसके अलावा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट सीमा पार माल और यात्रियों की आवाजाही में सहयोग करेगा.
I extend Eid greetings to B'desh PM & citizens. I condemn terror attack on Eid congregation in Kishoreganj - PM Modi pic.twitter.com/QGOtvTvwZs
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016
ये भारत का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मानक बहुउद्देश्यीय इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) है . इससे पहले नवंबर 2013 में अगरतला के पास बांग्लादेश सीमा पर पहला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट खोला गया था.
First published: 21 July 2016, 6:03 IST