केन्या में बड़ा सड़क हादसा, 30 की मौत
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 31 December 2017, 16:44 IST

पश्चिम केन्या में एक प्रमुख राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों लाोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसा सुबह उस समय हुआ, जब नकुरू-एल्डोरेट राजमार्ग पर दुर्घटना के लिए कुख्यात एक स्थान पर एक बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई.
इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि बस सीमांत शहर बसिया से यात्रियों को लेकर नैरोबी जा रहा थी और ट्रेलर उत्तर-पश्चिम केन्या में एल्डोरेट शहर की तरफ बढ़ रहा था.
अपराध जांच निदेशालय के प्रमुख गिदोन किबुंजा ने बताया कि घटनास्थल पर बस के मलबे से 28 शव निकाले गए, जबकि अन्य दो ट्रेलर से निकाले गए.
-आईएएनएस