तस्वीरेंः लंदन की मेट्रो में आम आदमी बन सवारी करते दुबई के बादशाह

अमूमन लंदन की अंडरग्राउंड ट्यूब (मेट्रो) में किसी राजशाही खानदान के लोगों को यात्रा करते नहीं देखा जाता है. लेकिन इस मामले में दुबई के राजकुमार और उनके पिता एक अपवादस्वरूप सामने आए जिन्हें मेट्रो में यात्रा करते देखा गया.
अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक दुबई के राजशाही परिवार के इन सबसे बड़े लोगों ने लंदन की यात्रा के दौरान खुद को आम लोगों की भांति दिखाते हुए अंडरग्राउंड ट्यूब की सवारी को प्राथमिकता दी.
From #londonunderground pic.twitter.com/U4D7HQtyo1
— Hamdan bin Mohammed (@HamdanMohammed) July 18, 2016
हमदन बिन मोहम्मद अल मकदूम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिये यह तस्वीर साझा की. इसमें वे अपने पिता और यूएई, दुबई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ लंदन की अंडरग्राउंड ट्यूब में बगल में बैठकर यात्रा कर रहे हैं.
सफेद फुलस्लीव्स की टीशर्ट और मिलिट्री ग्रीन ट्राउजर जैसे कैजुअल कपड़ो में बैठे बादशाह के साथ राजकुमार सफेद टीशर्ट और जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
#family pic.twitter.com/Ez5bZ4gJio
— Hamdan bin Mohammed (@HamdanMohammed) July 6, 2016
सामान्य वेशभूषा में आम लोगों के बीच ट्यूब में यात्रा कर रहे यह राजशाही खानदान के लोग, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सहज से दिखते हैं.
Warning (2): file_get_contents(https://api.instagram.com/oembed/?url=https%3A%2F%2Fwww.instagram.com%2Fp%2FBIATdLphZVp%2F%3Ftaken-by%3Dkhalifasaeed): failed to open stream: Connection timed out [APP/Controller/MediaParserController.php, line 218]No data to display.
यूएई, दुबई के बादशाह की ब्रिटेन में बड़ी तादाद में प्रॉपर्टी है. इनमें लंदन और इसके आसपास मौजूद तमाम घरों के अलावा सरे का लॉन्गक्रॉस इस्टेट भी शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 75 मिलियन पाउंड (करीब 750 करोड़ रुपये) बताई जाती है.
बता दें कि दुबई के राजकुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और ट्विटर पर इनके तकरीबन 18 लाख फॉलोअर्स हैं.
First published: 19 July 2016, 15:52 IST