अमेरिका के पक्ष में बोला सऊदी अरब, सीरिया पर हमले का किया समर्थन
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 15 April 2018, 8:41 IST

सऊदी अरब ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से सीरिया में सैन्य कार्रवाई को अपना पूरा समर्थन दिया है. सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने आधिकारिक स्रोत के हवाले से कहा कि सीरिया सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों समेत बेगुनाह नागरिकों पर रसायनिक हथियार किए जाने की प्रतिक्रिया में उस पर सैन्य कार्रवाई की गई.
एजेंसी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित ऐसे हथियार का इस्तेमाल सीरिया की सरकार द्वारा वहां के लोगों पर वर्षो से किया जा रहा है." एजेंसी ने आगे कहा कि सऊदी के विदेश मंत्रालय ने सीरिया में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की सैन्य कार्रवाई को 'किंगडम का पूरा समर्थन' जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें-रूस ने telegram App को किया बैन, वजह बड़ी दिलचस्प