जब एक बंदर ने गुल की पूरे देश की बिजली

केन्या के लोगों को एक बंदर की वजह से तकरीबन तीन घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा. बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी केनजेन के मुताबिक एक बंदर मंगलवार को गिटारू के हाइड्रो पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर गिर पड़ा.
जिससे बिजलीघर से 180 मेगावॉट बिजली की सप्लाई रुक गई और पूरा देश में अंधेरा छा गया. यह घटना राजधानी नैरोबी से 160 किलोमीटर दूर ताना नदी के पास हुई.
कंपनी का कहना है कि बिजली की आपूर्ति बहाल करने में करीब चार घंटे का वक्त लगा. इस पूरी घटना में बंदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उसे केन्या वाइल्ड लाइफ सर्विस के कर्मचारी अपने साथ ले गए.
बयान में कहा गया है कि केनजेन के प्रतिष्ठान को बिजली के तारों की बाड़ लगाकर सुरक्षित बनाया गया है, जो जंगली जानवरों के आक्रमण से बचाता है.
कंपनी ने घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह अपने सभी बिजलीघरों की सुरक्षा बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.