बगदादी को मारने में शामिल था ये कुत्ता, ट्रंप ने ट्विटर पर फोटो की शेयर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बगदादी कार्रवाई में शामिल एक कुत्ते की तस्वीर शेयर की. बगदादी की मौत की घोषणा करते समय ट्रंप ने कहा था कि इस ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड ने बड़ा रोल प्ले किया था. ट्रंप ने ट्वीट किया "हमने अद्भुत कुत्ते की एक तस्वीर को डीक्लॉसीफाई किया है. जिसने आईएसआईएस के नेता अबू बक्र अल-बगदादी को पकड़ने और मारने शानदार काम किया''.
द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार इस कुत्ते के बारे में अधिक डिटेल और नाम शेयर नहीं की गई है. हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग के अज्ञात सूत्रों ने बताया कि कुत्ता एक फीमेल बेल्जियम मालियोनिस है, जिसका नाम 'कॉनन' है. ट्रंप ने घोषणा के दौरान इस ऑपरेशन में एक से अधिक कुत्तों को शामिल करने का भी उल्लेख किया था.
सीएनएन के अनुसार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सेना कुत्तों पर बहुत अधिक निर्भर रहती है. 2011 में काहिरा नामक एक कुत्ता पाकिस्तान में अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने में शामिल था.
यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे पर खड़ा हुआ विवाद, स्वामी ने भी उठाये सवाल
We have declassified a picture of the wonderful dog (name not declassified) that did such a GREAT JOB in capturing and killing the Leader of ISIS, Abu Bakr al-Baghdadi! pic.twitter.com/PDMx9nZWvw
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 28, 2019
इससे पहले बगदादी को मरने के अमेरिकी दावे पर रूस ने संदेह जताया था. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा था कि रक्षा मंत्रालय के पास अमेरिकी सेना की कार्रवाइयों के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है. रूसी सेना ने रविवार को आईएसआईएस नेता अबू बक्र अल-बगदादी को मारने वाली सैन्य कार्रवाई के आधिकारिक अमेरिकी दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसे सीरिया के इदलिब प्रांत में किसी भी अमेरिकी सैन्य अभियान की जानकारी नहीं है.
बगदादी को मार गिराने के अमेरिकी दावे पर रूस ने उठाये ये सवाल
First published: 29 October 2019, 10:11 IST