तुर्की: इस्तांबुल में बम विस्फोट, 29 की मौत

तुर्की के इस्तांबुल शहर में शनिवार रात एक स्टेडियम के बाहर हुए दो बम धमाकों में कम से कम 29 की मौत हो गी और लगभग 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक ये धमाका स्टेडियम के बाहर पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में हुआ. इस्तांबुल प्रशासन ने इसे आंतकी हमला बताया है, लेकिन अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस घटना के मामले में तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोल्यो ने बताया कि पहला ब्लास्ट स्टेडियम के बाहर हुआ. वहीं दूसरा ब्लास्ट मक्का पार्क के पास हुआ.
गृहमंत्री सोल्यो ने बताया कि इन धमाकों की जांच में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में ब्लास्ट तुर्की के दो फेमस फुटबॉल क्लबों के बीच मैच खत्म होने के दो घंटे बाद हुआ. इसके कुछ देर बाद ही नजदीक के एक पार्क में एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया.
तुर्की ब्रॉडकास्टर एनटीवी के मुताबिक धमाका एक दंगा निरोधक पुलिस वैन को टारगेट कर किया गया था, जो दर्शकों के जाने के बाद स्टेडियम से जा रही थी.
ब्लास्ट में मरने वालों में ज्यादातर पुलिस वाले ही शामिल हैं. सरकार ने सिक्योरिटी के मद्देनजर मीडिया के वहां जाने पर बैन लगा दिया है.
फिलहाल पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को सीज कर दिया है. वॉटर कैनन के जरिए कार में लगी आग को बुझा दिया गया है.