तुर्की: राष्ट्रपति एर्दोआन ने देश में तीन महीने के आपातकाल का किया एलान

तुर्की में पिछले हफ्ते तख़्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद राष्ट्रपति रेचैप तैयप एर्दोआन ने देश में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की है. राष्ट्रपति ने तख्तापलट की कोशिश के लिए जिम्मेदार समूह का पता लगाकर उसका खात्मा करने का संकल्प लिया है.
एर्दोगन ने अंकारा में राष्ट्रपति भवन से कहा, "तख्तापलट की कोशिश में शामिल आतंकवादी समूह के सभी तत्वों को तेजी से समाप्त करने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित करने की जरूरत थी." हालांकि यह कदम उठाए जाने से सरकार की सुरक्षा संबंधी शक्तियां बहुत बढ़ जाएंगी. लेकिन उन्होंने लोकतंत्र से कोई समझौता नहीं करने का संकल्प लिया.
राष्ट्रपति ने अमेरिका में रहने वाले इस्लामी धर्मगुरु फतहुल्लाह गुलेन के अनुयायियों को तख्तापलट की इस कोशिश के लिए जिम्मेदार बताया है.
गौरतलब है कि 16 जुलाई को तख्तापलट की विफल कोशिश के दौरान तुर्की के बड़े शहरों में रातभर हुई हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 1,154 लोग घायल हुए थे.