अमेरिका की धमकी पर सीरिया का पलटवार- धमकी से नहीं डरते, ये दबाव बनाने का हथकंडा

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की राजनीतिक एवं मीडिया सलाहकार बौथेना शाबन ने बुधवार अमेरिका पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीरिया को अमेरिका की मिसाइल हमला करने की धमकियों से नहीं डरता है और वो इसका जवाब देने के लिए तैयार है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शाबन ने एक स्थानीय टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका की सीरिया पर हमला करने की धमकियां असल में और दबाव बनाने का हथकंडा है. उन्होंने कहा कि हम सहयोगी देशों से इस पर चर्चा कर रहे हैं.
शबान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने सीरियाई सेना द्वारा कथित तौर पर रासायनिक हमला करने के बाद सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पूर्वी गूता के डौमा जिले में विद्रोहियों ने कहा था कि सीरियाई सेना ने डौमा में क्लोरिन गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. हालांकि, सीरिया सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और इन्हें विद्रोहियों की मनगढ़ंत कहानी बता रहा है.
ये भी पढ़ें- अल्जीरिया: बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे के पास सेना का विमान क्रैश, 257 लोगों की मौत
First published: 12 April 2018, 10:26 IST