फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए जेद्दाह पहुंचे वीके सिंह

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह बुधवार को सऊदी अरब में फंसे हजारों भारतीयों को लेने के लिए जेद्दाह पहुंच चुके हैं. वीके सिंह वहां फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार की पहल के तहत पहुंचे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि फंसे भारतीयों के स्वदेश वापसी के लिए वीके सिंह जेद्दाह पहुंच चुके हैं.
An early arrival 4 a full day of work. MoS @Gen_VKSingh lands in Jeddah, received by Amb & CG Jeddah pic.twitter.com/q89qnwNP5C
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 3, 2016
आर्थिक तंगी से बेहाल हजारों भारतीय
इससे पहले विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने सऊदी अरब के राजदूत सऊद बिन मोहम्मद अल साती से मुलाकात कर फंसे भारतीयों के बारे में बात की थी.
अकबर ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया था कि, सऊदी सरकार की ओर से भारतीय कामगारों और अन्य मुद्दों को सुलझाने का भरोसा दिया गया है. खाड़ी मुल्क सऊदी अरब में अर्थव्यवस्था के गिरने के कारण हजारों भारतीयों की नौकरी चली गई है. जिसकी वजह से उन्हें घोर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
Had fruitful discussions with Saudi Ambassador to India Dr. Saud bin Mohammed Al Sati on all bilateral issues. 1/2 pic.twitter.com/Gy25aht8a1
— M.J. Akbar (@mjakbar) August 2, 2016
विदेश विभाग के मुताबिक वहां भोजन खरीदने में असमर्थ लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना भारतीय मिशन का प्रयास रहेगा. इस संदर्भ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को संसद में बताया था कि हमारी सरकार सऊदी में किसी भारतीय को भूखा नहीं रहना देगी.
First published: 3 August 2016, 11:22 IST