दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी और कम तनाव देने वाली नौकरियां

अगर आप अपने करियर को स्थायित्व देने या फिर करियर बदलने के बारे विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है. आप यहां दुनिया की उन नौकरियों के बारे में जान सकेंगे जिनमें तनख्वाह सबसे ज्यादा मिलती है और तनाव सबसे कम होता है. यानी ऐसी नौकरी जिसे लोग मस्त जॉब कह सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सी ऐसी नौकरियां हैं जिनमें आप भी ज्यादा कमा सकते हैं और खुश रह सकते हैं. क्या यह दंत चिकित्सक की है या फिर अर्थशास्त्री की या फिर किसी गणितज्ञ की. बिजनेस इनसाइडर द्वारा जारी सूची के मुताबिक गणित और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने वाले लोगों को अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी कम तनाव का सामना करना पड़ता है.
दुनिया की 10 सबसे अच्छी और बुरी नौकरियां
इस सूची में गणितज्ञ, भौतिक विज्ञानी, अर्थशास्त्री, खगोलशास्त्री के साथ नेत्र चिकित्सक और दंत चिकित्सक भी शामिल हैं. इस सूची के लिए बिजनेस इनसाइडर ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ लेबर्स ऑक्यूपेशनल इंफॉर्मेशन नेटवर्क डाटाबेस का इस्तेमाल किया. यह डाटाबेस नौकरियों में मौजूद तनाव को शून्य से 100 की रैंकिंग में रखता है. इस सूची में कम रेटिंग का मतलब अन्य नौकरियों की तुलना में कम तनाव है.
इन रेटिंग को बनाने में इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि किस नौकरी में कर्मचारियों को नियमित रूप से कितनी आलोचना का सामना करना पड़ता है और प्रभावी रूप से कार्यक्षेत्र में कितना तनाव झेलना पड़ता है.
नौकरी के मामले में कौन है भारतीयों की पसंदीदा कंपनी?
बिजनेस इनसाइडर ने इसके लिए 20 नौकरियों (जॉब्स) की सूची को चुना जिनमें तनाव की रेटिंग 70 या इससे कम है, लेकिन फिर भी इन्हें काफी अच्छी तनख्वाह यानी 70,000 अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष मिलती है.
हालांकि इस डाटा को अमेरिकी संगठनों से जुटाया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह तनख्वाह और तनाव ब्रिटेन के लिए भी काफी हद तक सही साबित होंगे.
जानिए कौन सी हैं वो नौकरियां
मैटेरियल साइंटिस्ट
- तनावः 53, औसत सालाना कमाई 94,940 डॉलर्स
मैथमेटीसियन
- तनावः 57, औसत सालाना कमाई 112,560 डॉलर्स
जियोग्राफर
- तनावः 58, औसत सालाना कमाई 74,920 डॉलर्स
इकोनॉमिस्ट
- तनावः 59, औसत सालाना कमाई 89,000 डॉलर्स
स्टैटीटिशियन
- तनावः 59, औसत सालाना कमाई 84,440 डॉलर्स
फिजिसिस्ट
- तनावः 61, औसत सालाना कमाई 118,500 डॉलर्स
मैटेरियल्स इंजीनियर
- तनावः 61, औसत सालाना कमाई 94,690 डॉलर्स
बायोमेडिकल इंजीनियर
- तनावः 61, औसत सालाना कमाई 91,230 डॉलर्स
एग्रीकल्चरल इंजीनियर
- तनावः 61, औसत सालाना कमाई 64,000 डॉलर्स
एस्ट्रोनॉमियर
- तनावः 62, औसत सालाना कमाई 78,490 डॉलर्स
ऑपरेशंस रिसर्च एनालिस्ट
- तनावः 63, औसत सालाना कमाई 84,180 डॉलर्स
ऐक्चूएरी
- तनावः 65, औसत सालाना कमाई 102,160 डॉलर्स
ऑर्थोडॉन्टिस्ट
- तनावः 67, औसत सालाना कमाई 221,390 डॉलर्स
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
- तनावः 69, औसत सालाना कमाई 101,990 डॉलर्स
टेक्निकल राइटर
- तनावः 69, औसत सालाना कमाई 73,350 डॉलर्स
ऑप्टोमेट्रिस्ट
- तनावः 70, औसत सालाना कमाई 115,750 डॉलर्स
ऑडियोलॉजिस्ट
- तनावः 70, औसत सालाना कमाई 63,000 डॉलर्स