राष्ट्रपति के खिलाफ शुरू होगी महाभियोग की प्रक्रिया

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है. जिम्बाब्बे में सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मुगाबे पर महाभियोग चलाने का यह फैसला तब लिया गया है, जब मुगाबे ने जिम्बाब्वे संकट को समाप्त करने के लिए पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया
[ICYMI] Mugabe impeachment proceedings to begin in #Zimbabwe https://t.co/9PGhLVfy65 pic.twitter.com/1HETSnR5Y2
— eNCA (@eNCA) November 21, 2017
जानू-पीएफ के प्रवक्ता साइमन खाया मोयो ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पार्टी ने संसदीय समूह के प्रमुख को मंगलवार को मुगाबे के खिलाफ अविश्वासमत लाने का निर्देश दिया. जानु-पीएफ के 260 में से 30 सदस्यों ने मुगाबे पर महाभियोग के पक्ष में वोट दिया.
जिम्बाब्वे में यह संकट उस समय खड़ा हुआ, जब मुगाबे ने पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन नांगागवा को बर्खास्त कर दिया क्योंकि वह मुगाबे की पत्नी ग्रेस के राष्ट्रपति बनने की राह का रोड़ा थे.
First published: 21 November 2017, 12:10 IST