कोरोनावायरस के कारण क्या IPL में होगी देरी? चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने दिया ये जवाब

आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज 29 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसी दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विश्व के करीब 70 देश प्रभावित है. मंगलवार को ही एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ नहीं मिला रहे थे. ऐसे में क्या आईपीएल पर इसका प्रभाव पड़ेगा, और क्या कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के शुरू होने में देरी होगी इस पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चैयरमेन ने बृजेश पटेल (IPL Governing Council Chairman Brijesh Patel) ने बयान दिया है.
खबरों की मानें तो जब एक कार्यक्रम के दौरान आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल से पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा,'अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है.'
बता दें, इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने भी साफ तौर पर कहा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा,'भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.'
गौरतलब हो, कोरोनावायरस जिसका पहला मामला दिसंबर महीने में चीन के वुहार प्रांत से सामने आया था, उसके कारण अभी तक करीब 3 हाजर से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है. वहीं दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ईरान और चीन में करीब 1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी के कारण संक्रमित हो चुके है.
दक्षिण अफ्रीका ने किया भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी