IPL 11: राजस्थान रॉयल्स ने की जीत के साथ की घर वापसी, दिल्ली को 10 रनों से हराया

चार साल बाद राजस्थान रॉयल्स ने शानदार वापसी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया. बुधवार को बरिश से बाधित मैच का फैसला डकवर्थ लुइस के नियमों के मुताबिक हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने 4 साल बाद जयपुर में अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार घर वापसी की.
दिल्ली की टीम ने बुधवार रात को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवरों में 153 रन बनाए. इसी दौरान बारिश ने मैच में दखल दिया. इसके बाद काफी देर तक मैच नहीं हो पाया. बारिश रुकने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस नियमों के मुताबिक 6 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य दिया गया. 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 6 ओवरो में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी.
दिल्ली की शुरुआत खराब रही. धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों में 17 रन बनाकर बेन लाफलिन की गेंद पर कैच आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत भी 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आउट होने से पहले 14 गेंदो में ये रन बनाए. उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया. इसके बाद क्रिस मोरिस की 7 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीता नहीं सके. दिल्ली डेयरडेविल्स की ये लगातार दूसरी हार है.
Match 6 - @rajasthanroyals beat #DD by 10 runs (DLS) method.#RRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/0coabpM8s0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. डी आर्की शॉर्ट विजय शंकर के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 11 रन बनाए. उनकी जगह पर खेलने आए बेन स्टोक्स भी जल्दी भी निपट गए. उन्होंने 16 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. संजू ने आउट होने से पहले तेजी से 37 रन बनाए. रहाणे ने कप्तानी भरी पारी खेलते हुए 45 रन बनाए.
इसके बाद जोस बटलर ने 18 गेंदो में 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत बारिश होने से पहले राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से नदीम ने 34 रन देकर 2 विकेट लिया. नदीम के अलावा ट्रेंट बोल्ट और शमी को एक-एक विकेट मिला.
टीमें -
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, के.गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लॉफलिन.
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी