IPL 2018: नए कप्तानों के साथ उतरेगी राजस्थान और हैदराबाद, दांव पर है बहुत कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो पूर्व चैंपियन टीमें आज आमने-सामने होंगी. एक तरफ अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स तो वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद है. दोनों टीमें अपने-अपने कप्तानों को खोने का गम भुलाकर नए कप्तानों के साथ लीग के 11वें सीजन में जीत से आगाज करना चाहेंगी.
सोमवार को आईपीएल का चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रात आठ बजे से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. बता दें कि राजस्थान की टीम अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद की टीम डेविड वार्नर के बिना लीग में उतरी हैं. क्योंकि दोनों खिलाड़ी बॉल टैंपरिंग में एक-एक साल का बैन झेल रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स दो साल का बैन के बाद आईपीएल में लौटी है. स्मिथ की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कमान संभालते हुए नजर आएंगे जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान है. लिहाजा दोनों ही खिलाड़ी कप्तानी के बोझ तले नजर आएंगे.
जहां हैदराबाद को शिखर धवन और एलेक्स हेल्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी तो वहीं, मनीष पांडे और यूसुफ पठान मध्यक्रम में टीम को मजबूती दे सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा को लेग स्पिनर राशिद खान और आलराउंडर शाकिब अल हसन से मदद मिल सकती है.
Good luck to my friends @SunRisers play well tonight. pic.twitter.com/GpYYLDLXeJ
— David Warner (@davidwarner31) April 9, 2018
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपने प्रमुख आलराउंडर बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट पर अधिक निर्भर करेगी. क्योंकि उनादकट को टीम ने इस बार 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा हरफनमौला जोफरा आर्चर और कर्नाटक के स्पिनर के. गौतम के कंधों पर भी विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ेंः IPL 2018: विराट को क्लीन बोल्ड करने के बाद नीतीश ने की ये शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
इसके अलावा स्टीव स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन से भी कप्तान अजिंक्या रहाणे को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, राजस्थान को साल 2008 यानी पहले सीजन में चैंपियन बनाने वाले आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न इस बार टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे.
Ready for the first battle, Royals?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 9, 2018
2 saal ke baad, ab Royals ka roar phir goonjega! 🔥#JazbaJeetKa #SRHvsRR #HallaBol #IPL2018 @SunRisers pic.twitter.com/YtTr9sb5IR
टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्वार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक.
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंथा चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिधुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी.
First published: 9 April 2018, 13:18 IST