IPL 2018: CSK के कप्तान धोनी ने टॉस जीता, गेंदबाजी का लिया फैसला

IPL 2018 का आगाज हो गया है. इस बार दो दिग्गज टीमें आमने सामने हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स शामिल है. इस मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने मैच जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि दो साल वापसी कर रही सीएसके गेंदबाजी के साथ इस नए सीजन का आगाज करेगी.
धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है, लिहाजा रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. बता दें कि इससे पहले इसी मैदान पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इस सेरेमनी में वरुण धवन, प्रभुदेवा, मीका सिंह, जैकलिन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया और ऋतिक रोशन ने दमदार परफॉर्मेंस दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आईपीएल का आगाज मैच दो बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इसमें दोनों ही बार मुंबई ने बाजी मारी है.
इन खिलाड़ियों में से होगी प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: रोहित शर्मा, अकिला धनंजय, तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कैरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मोहसिन खान, मिचेल मैकलेनिघन, प्रदीप सांघवान, एमडी निधीश, ईशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जेपी डुमिनी, मुस्ताफिजुर रहमान.
चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वॉड: एम एस धोनी, इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, नारायण जगदीशम, सुरेश रैना, केएम आसिफ, शारदुल ठाकुर, ध्रुव शोरे, फैफ डू प्लेसी, मोनू कुमार, ड्वेन ब्रावो, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, कनिष्क सेठ, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, केदार जाधव, मार्क वुड, मिचेल सैंटनर.