IPL 2018, DD vs MI: दिल्ली ने तोड़ा मुंबई का प्ले-ऑफ का सपना, जीत के साथ किया अपने सफर का अंत

IPL 2018 के 55वें मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने जीत के साथ अपना सफर समाप्त किया है. वहीं दिल्ली ने मुंबई की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया है. मुंबई इस हार के साथ ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
दिल्ली की जीत में रिषभ पंत (64 रन ) के बाद गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा. अमित मिश्रा. संदीप लाछिमाने और हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई ने घुटने टेक दिए. दिल्ली ने मुंबई के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में मुंबई की पारी टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
मुंबई की पारी में इविन लुइस ने 31 गेंद पर 32 चौके और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए. इसके अलावा बेन कटिंग ने 37 रन और हार्दिक पांड्या ने 27 रनों की पारी खेली. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट, संपीप लाछिमाने ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट और हर्षल पटेल ने 2.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
The @DelhiDaredevils end their #VIVOIPL season on a high. Beat #MumbaiIndians by 11 runs.#DDvMI pic.twitter.com/tjxx3fRitz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2018
इससे पहले दिल्ली ने रिषभ पंत की धमाकेदार 64 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए . पंत ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. दिल्ली ने 38 रनों के भीतर अपने दो विकेट गंवा दिए. दिल्ली को पहला झटका 30 रनों के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (12 रन) के रूप में लगा. इसके बाद 38 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मेक्सवैल को बोल्ड कर दिया. मेक्सवैल ने 18 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए.
.@MishiAmit is on fire here at the Kotla.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2018
Picks up two key wickets in the two overs he's bowled so far.#DDvMI pic.twitter.com/urAjubyJBA
इसके बाद रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को 50 के पार करा दिया. 75 रनों के स्कोर पर अय्यर ने पंत का साथ छोड़ दिया. अय्यर 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विजय शंकर और पंत ने टीम को 100 के पार कराया.
139 रनों के स्कोर पर दिल्ली को पंत के रूप में चौथा झटका लगा. विजय शंकर ने 25 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय और क्रुनाल पांड्या ने एक एक विकेट लिया.
First published: 20 May 2018, 20:15 IST