IPL 2018, DD vs RR: आसमानी बारिश के बीच पंत- अय्यर ने की चौकों-छक्कों की बारिश, दिल्ली का स्कोर 196/6

IPL 2018 के 32वें मैच में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. दिल्ली ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है.
बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकासन पर 196 रन बनाए है. दिल्ली की पारी में रिषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली. पंत ने 29 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली.
वहीं अय्यर ने 35 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. जबकि दिल्ली की पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शो ने 25 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की तेज पारी खेली.
आपको बता दें कि टॉस होने के बाद पहली बार हुई तेज बारिश के बाद मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया. बारिश बंद होने के खेल शुरू हुआ.
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट जल्दी गिर गया. दिल्ली को पहला झटका पारी के पहले ओवर में 1 रन पर लगा. लेकिन इसके बाद ओपनर पृथ्वी शो ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाए. दोनों ने पॉवर प्ले के पांच ओवरों में 58 रन ठोंक डाले.
हालांकि पारी के आठवें ओवर में पृथ्वी कैच आउट हो गए. इसके बाद रिषभ पंत और अय्यर ने भी रनों की गति को तेज बनाए रखा. दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार करा दिया. हालांकि 166 रनों के स्कोर पर अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए. इसके बाद पंत भी जल्दी ही आउट हो गए.
लेकिन तब तक दिल्ली एक बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी थी. हालांकि 17.1 ओवर में फिर से बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद दिल्ली की पारी को इसी स्कोर पर समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया.
First published: 2 May 2018, 23:20 IST