IPL 2018: टीम की हार को लेकर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कही ये बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम को हर मैच में जीत हासिल करनी होगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से हरा दिया.
इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे.ऋषभ पंत (79) और विजय शंकर (54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली लगभग लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और 16 रनों से हार गई.
श्रेयस ने कहा, "चार विकेट के नुकसान ने सबसे अधिक प्रभावित किया. हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गए थे.यह सबसे अच्छी बात है और हम इस सकारात्मक लय को अगले मैच में बरकरार रख सकते हैं. हमें अब छह के छह मैच जीतने होंगे." कप्तान श्रेयस ने कहा कि इसी प्रेरणा को हर मैच में साथ रखना होगा.घरेलू मैचों में टीम अच्छा कर रही है और अगर यह लय बरकरार रही, तो इससे टीम को अच्छे परिणाम मिलेंगे.
ये भी पढे़ं: IPL में आज महामुकाबला, आमने-सामने होंगे टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान
First published: 1 May 2018, 16:42 IST