IPL 2018: दिल्ली का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, केकेआर की पहले बल्लेबाजी

IPL 2018 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला दिल्ली डेयरजेविल्स से हो रहा है. दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने चॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अभी तक तीन तीन मैच खेले हैं. जिसमें से दोनों ने ही एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में दोनों की कोशिश जीत हासिल कर पॉइंट तालिका में अंकों में बढ़ोतरी करने की होगी. पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद दिल्ली को एक जीत नसीब हुई है. गंभीर की अगवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने पिछले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर सात विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा है और अब पटरी पर लौट चुकी है.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मैच जीता लेकिन उसके बाद अगले दो मैच हारकर जीत की पटरी से उतर चुकी है. लिहाजा सोमवार को होने वाले मुकाबले में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए गंभीर चुनौती होगी, जिसे पार पाना कार्तिक के लिए आसान नहीं होने वाला.
दोनों टीमें मों एक एक बदलाव
दोनों टीमों ने आज के मुकाबले के लिए एक एक बदलाव किया है. केकेआर में चॉम करन की वापसी हुई है. करन को मिचेल जॉनसन के स्थान पर मौका दिया गया है. वहीं दिल्ली ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. दिल्ली में क्रिश्चियन की जगह पर मौरिस को मौका दिया गया है.
Here's the Playing XI for #KKRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/nxybFiUWqP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
कोलकाता नाइट राइडर्स-क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शुभमान गिल, शिवम मावी, टॉम कुरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव
दिल्ली डेयरडेविल्स-जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.
First published: 16 April 2018, 20:12 IST