IPL 2018: कुलदीप की फिरकी में फंसा राजस्थान रॉयल्स, 6 विकेट से जीता कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को आईपीएल के 11वें सीजन में अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. कोलकाता के गेंदबाजों ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत के बाद भी 19 ओवरों में 142 रनों पर ढेर कर दिया और फिर क्रिस लिन (45), कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) और सुनील नरेन के सात गेंदों में बनाए गए 21 रनों की बदौलत 18 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-IPL 2018: संजू सैमसन ने हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो
टॉस जीतकर कोलकाता के कप्तान कार्तिक ने गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान को जोस बटलर (39) और राहुल त्रिपाठी (27) ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन उसके बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और टीम बड़े स्कोर से वंचित रह गई. राजस्थान का पहला विकेट 63 के कुल स्कोर पर गिरा था. यहां से उसने अपने बाकी के नौ विकेट महज 79 रनों के भीतर खो दिए. इसमें कोलकाता के कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट लेकर राजस्थान के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी.
DK finishes off in style here at the Eden Gardens.@KKRiders beat #RR by 6 wickets with two overs to spare.#KKRvRR pic.twitter.com/PiWyhYcQOf
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2018
इस जीत के बाद कोलाकाता के 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर आ गई है. इस जीत ने कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है लेकिन राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा है. राजस्थान को अब एक मैच खेलना है और उस मैच में जीत ही उसे प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रख सकती है.
इसके अलावा उसे बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को नरेन ने आक्रामक शुरुआत दी और कृष्णाप्पा गौतम द्वारा फेंके गए पहले ओवर में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन जोड़े, लेकिन अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
ये भी पढ़ें-KXIP vs RCB: मेकअप रूम में अनुष्का ने देखा मैच, कोहली को देख दिए ये रिएक्शन
लिन हालांकि विकेट पर टिक कर स्कोर बोर्ड चला रहे थे. स्टोक्स ने अपने अगले ओवर में रोबिन उथप्पा (4) को 36 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. नीतीश राणा ने 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और 69 के कुल स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में ईश सोढ़ी का शिकार बने. लिन की पारी का अंत स्टोक्स ने 117 रनों के कुल स्कोर पर किया. लिन ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया. यहां से कप्तान ने आंद्रे रसेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर टीम को दो ओवर पहले ही जीत दिला दी.
इससे पहले, लगातार गिरते विकेटों को देखकर राजस्थान का 130 के पार पहुंचना भी संभव नहीं लग रहा था, लेकिन जयदेव उनादकट ने अंत में 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. राहुल और बटलर ने राजस्थान को वही शुरुआत दी जिसकी उसे जरूरत थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.5 ओवरों में ही तेजी से 63 रन जोड़ डाले.
रसेल ने राहुल को एक बाउंसर फेंकी और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कार्तिक के हाथों में जा समाई. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) कुलदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में 76 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. यहां से विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे. कुलदीप ने ही बटलर की पारी का अंत किया और उन्हें 85 के कुल स्कोर पर सियरलेस के हाथों कैच कराया.
ये भी पढ़ें-IPL 2018: जब सिक्सर किंग के साथ नाचने लगे नेहरा जी, वीडियो हुआ वायरल
संजू सैमसन का बल्ला भी नरेन के आगे चल नहीं सका और वह 95 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए. गौतम (3), स्टोक्स (11) और सोढ़ी (1) भी टीम की डूबती नैया को संभाल नहीं सके. राजस्थान ने 128 रनों के कुल स्कोर तक अपने आठ विकेट खो दिए थे. यहां से जयदेव ने संघर्ष किया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. कुलदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रसेल ने दो-दो विकेट लिए. शिवम मावी और नरेन को एक-एक सफलता मिली.
First published: 16 May 2018, 8:46 IST