IPL 2018, KXIP vs CSK: चेन्नई का स्कोर 90 के पार, धोनी क्रीज पर

IPL 2018 के 12वें मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है.किंग्स इलेवन पंजाब से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं.
अवांती रायडू (37 रन, 26 गेंद) रन और एमएस धोनी (17 रन, 13 गेंद) रन बनाकर खेल रहे हैं.चेन्नई को अभी भी जीत के लिए 54 गेंद पर 104 रनों की जरूरत है, जबकि उसके अभी सात विकेट शेष हैं.
पारी की शुरुआत करने आए शेन वाटसन और मुरली वियय बनाकर पवेलियन लौट गए है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में गिरा, वाटसन 9 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 11रन बनाकर आउट हुए. वाटसन को मोहित शर्मा ने बरिंदर के हाथों कैच कराया.
इसके बाद चेन्नई को दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, मुरली विजय को एंड्रू टाई ने बरिंदर के हाथों कैच कराया. विजय ने एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए. इसके बाद पिछले मैच में चेन्नई की जीत के हीरो रहे सैम बिलिंग्स भी जल्दी आउट हो गए. बिलिंग्स ने 8 रन बनाए.
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. पंजाब की पारी में क्रिस गेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. गेल ने 33 गेंद पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए.वहीं केएल राहुल ने 22 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली.
इसके अलावा मयंक अग्रवाल 30 रन और करुण नायर ने 29 रन की पारी खेली. एक समय पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी.पंजाब ने 11वें ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद गेल के आउट होने के बाद पंजाब के रनों की गति धीमी हो गई.
चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पंजाब को 200 का स्कोर छूने से रोक दिया.चेन्नई के लिए इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं वाटसन, ब्रावो और हरभजन सिंह ने एक एक विकेट लिया.
First published: 15 April 2018, 23:03 IST