IPL 2018: संजू सैमसन ने खेली विस्फोटक पारी, RCB के सामने 218 रनों का लक्ष्य

IPL 2018 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा है. संजू सैमसन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया है. RCB के लिए यजुवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे.
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे और शोर्ट डॉर्सी ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. राजस्थान का पहला विकेट 49 रनों के स्कोर पर राहणे के रूप में गिरा.
रहाणे ने 20 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. रहाणे के आउट होने के बाद राजस्थान का दूसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया. टीम के 53 रन के स्कोर पर ओपनर डॉर्सी 11 रन बनाकर पवेलियन लैट गए. इसके बाद राजस्थान का तीसरा विकेट 100 रन के पार गिरा.
बेन स्टोक्स 21 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दूसरे छोर पर खड़े संजू सैमसन आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे. राजस्थान का चौथा विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा. बटलर ने 14 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. वहीं संजू सैमसन ने 45 गेंद पर 10 छक्कों और 2 चौकों की मदद से आक्रामक 92 रनों की पारी खेली.
First published: 15 April 2018, 17:51 IST