IPL 2018, RCB vs CSK: पार्थिव ने खेली अर्धशतकीय पारी, जाडेजा-भज्जी ने RCB को 127 रनों पर रोका

IPL 2018 के 35 मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर बेंगलोर से हो रहा है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा है.
आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी की पारी में ओपनर पार्थिव पटेल ने 41 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
पार्थिव के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही है. एक बार फिर से बल्लेबाजों ने आरसीबी को निराश किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जाडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. ब्रैडन मैकलम पारी के दूसरे ओवर में कैच दे बैठे. इसके बाद कोहली और पार्थिव ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन रविंद्र जाडेजा ने पारी के सातवें ओवर में कोहली को बोल्ड कर दिया.
कोहली ने 8 रन बनाए. इसके बाद एबी डिविलियर्स भी जल्दी ही आउट हो गए. एमएस धोनी ने रविंद्र जाडेजा की गेंद पर डिविलियर्स को स्टपिंग कर दिया. डिविलियर्स ने 1 रन बनाया. इसके बाद आरसीबी का चौथा विकेट 73 रनों के स्कोर पर गिरा. मनदीप सिंह जाडेजा की गेंद पर विली को कैच दे बैठे. मंदीप ने 7 रन बनाए. 84 रनो के भीतर आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
पांचवे विकेट के रूप में पार्थिव पटेल आउट हुए. आखिरी में टिम साउथी ने टीम के स्कोर को 100 रनों के पार कराया. साउथी ने 36 रन बनाए. इसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल है. चेन्नई के लिए रविंद्र जाडेजा ने 4 ओर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं हरभजन सिंह ने दो विकेट, विली और एनगिडी ने एक एक विकेट हासिल किया.
First published: 5 May 2018, 17:41 IST