IPL 2018,SRH vs DD : हैदराबाद का स्कोर 90 के पार, विलियमसन क्रीज पर मौजूद

IPL 2018 के 36वें मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है. दिल्ली से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 6 रन और मनीष पांडे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को अब जीत के लिए 48 गेंद पर 72 रनों की जरूरत है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 9 ओवर में 76 रन जोड़े. इसी स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. हेल्स 31 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए. हेल्स को अमित मिश्रा ने बोल्ड कर दिया.
इसके बाद अमित मिश्रा ने दिल्ली को दूसरी सफलता दिला दी. मिश्रा ने पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन को बोल्ड कर दिया. धवन 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए
इससे पहले दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की 65 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. पृथ्वी ने अपनी पारी में 36 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ओपनर ग्लेन मेक्सवैल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद पृथ्वी शो और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर दिल्ली का स्कोर 95 रन कर दिया.
लेकिन इसके बाद पृथ्वी शो राशिद खान की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद 125 रनों के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. अय्यर ने 36 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. वहीं रिषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 200 रनों के पास आराम से पहुंच जाएगी.
लेकिन दिल्ली ने आखिरी ओवरों में जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए. दिल्ली ने आखिरी 10 ओवर में 68 रन बनाए. इस दौरान उसने 4 विकेट खोए. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सिद्धार्थ कौल के खाते में एक विकेट गया.
First published: 5 May 2018, 22:59 IST