IPL 2019: सैम कुरेन की हैट्रिक के आगे ढेर हुए दिल्ली के शेर, 14 रन से पंजाब ने दर्ज की जीत

IPL 2019 के 13वें मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को हराकर तीसरी जीत दर्ज की. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 166 रन बनाए. वहीं जवाब में दिल्ली की टीम 152 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई और मैच हार गई.
पंजाब की ओर से सैम कुरेन ने शानदारी गेंदबाजी की. उन्होंने केवल 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके. दिल्ली ने आखिरी 17 गेंद में केवल 8 रन बनाकर अपने 7 विकेट गंवा दिए.
दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने से लगा, जब वह पहली बॉल पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद शिखर धवन और अय्यर ने पारी संभाली और सात ओवर ने 50 रन की साझेदारी की. लेकिन आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर आउट हो गए. उन्होंने 22 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और हार्डस विल्जोन को अपना विकेट दे बैठे.
दिल्ली को 17वें ओवर पंत के आउट होने से बड़ा झटका लगा. शानदार लय में नजर आ रहे पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में पंत ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके तुरंत बाद क्रिस मॉरिस भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत 39, कॉलिन इनग्राम 38, कप्तान अय्यर 28 और शिखर धवन ने 30 रन बनाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
Mandeep Singh finishes the @lionsdenkxip innings with a flourish.#KXIP 166/9, will the @DelhiCapitals chase this down? pic.twitter.com/v8N4Xvv6D8
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब की ओर से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उनके अलावा सरफराज खान ने 39 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. पंजाब को दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पहला झटका तब लगा जब लोकेश राहुल आउट हो गए. राहुल ने 15 रन बनाए और क्रिस मॉरिस की गेंट पर आउट हो गए. वहीं सैम कुरेन भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 10 गेंद में 20 रन बनाए. संदीप लामिछाने ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
WATCH: @sarfankhan97's scoop stuns everybody
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
Full video here 📹📹https://t.co/OlNWGnkJVR #KXIPvDC
उसके बाद पंजाब को 8वें ओवर में तीसरा झटका लगा, जब मयंक अग्रवाल को शिखर धवन ने रन आउट कर दिया. तब पंजाब का स्कोर 58 रन था. उन्होंने 9 गेंद खेलकर 6 रन बनाए. इसके बाद शानदार लय में नजर आ रहे सरफराज खान 14वें ओवर की 5वीं गेंद आउट हो गए. उन्होंने 29 गेंदों पर 39 रन बनाए. 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर हर्षल पटेल भी चलते बने.
लेकिन डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 43 रन बनाए और 17वें ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्डस विल्जोन 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान अश्विन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मुरुगन अश्विन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
पिछले 29 महीनों से टेस्ट क्रिकेट में है भारत का दबदबा, लगातार तीसरे साल जीती टेस्ट 'गदा'
First published: 2 April 2019, 8:11 IST